अवैध निर्माणों पर नगर कौंसिल ने की ताबड़तोड़ करवाई 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोहगढ़ में अवैध निर्माण रोका तथा ढकोली में अवैध कब्जे को तोड़ा

जीरकपुर 12 April  : शहर में लोगों द्वारा लगातार अवैध निर्माण तथा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं जिन पर आज नगर कौंसिल द्वारा धुआंधार कार्रवाई की गई।

लोहगढ़ क्षेत्र में दो जगह पर अवैध निर्माण किया जा रहे थे जिसमें एक निर्माण में दो दुकानों के ऊपर बिना नक्शा रिवाइज करवा निर्माण कार्य किया जा रहा था और दूसरी जगह पर दो दुकानों को तोड़कर बिना नक्शा रिवाइज करवा निर्माण कर्ता द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जिनकी शिकायत नगर कौंसिल अधिकारियों के पास पहुंच चुकी थी। पहली मंजिल में हो रहे निर्माण की शिकायत 3 अप्रैल को अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद एक बार नगर कौंसिल के अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया था लेकिन निर्माण कर्ता ने अपना निर्माण कार्य निरंतर जारी रखा, जिस पर नगर कौंसिल द्वारा फिर से कोई कार्रवाई न करने के बाद आज शिकायतकर्ता द्वारा डिप्टी कमिश्नर मोहाली के संज्ञान में यह मामला लाया गया जिसके बाद आज बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल की अगवाई में नगर कौंसिल की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस निर्माण कार्य में की गई शटरिंग को मौके पर खड़े होकर उतरवाया और निर्माण कर्ता को फिर से यहां पर कुछ भी न करने की चेतावनी भी दी।

दूसरे मामले में ढकोली क्षेत्र में चिनार होम्स के सामने एक शोरूम मालिक द्वारा सरकारी जगह पर सीढ़ियां बनाई गई थी जिसकी निशान नहीं करवाने के बाद नगर कौंसिल के एटीपी सर्वजीत सिंह तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उन सीडीओ को जेसीबी की मदद से तुड़वा दिया गया है।

 

कोट्स ::::

 

लोहगढ़ रोड पर दो जगह पर बिना नक्शा रिवाइज करवा निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसकी हमें शिकायत मिली थी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आज हमने निर्माण कर्ता द्वारा लेंटर डालने की तैयारी के लिए लगाई गई शटरिंग को उतरवा दिया गया है तथा उसे निर्माण न करने की चेतावनी भी दी है।

 

शिवानी बंसल बिल्डिंग इंस्पेक्टर नगर कौंसिल जीरकपुर।

Leave a Comment