विधायक ने लिया एक्शन, इंस्पेक्टर को जारी किया कारण बताओ नोटिस, जवाब तीन दिन में मांगा
चरणजीत सिंह चन्न
जगराओं 30 अक्टूबर। जगरांव नगर कौंसिल के अधिकारियों द्वारा रेहड़ी-फड़ी वालों से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। विधायक सरबजीत कौर माणुके नगर कौंसिल के अधिकारी सुखदेव सिंह रंधावा के कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।
कौंसिल अधिकारी सुखदेव सिंह रंधावा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर जगजीत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिसका जवाब तीन दिन के अंदर देना होगा। यहां गौरतलब है कि दिवाली के चलते सड़क पर कई पटरी दुकानें लगती हैं। नगर परिषद की जगह पर भी ऐसी दुकानें कई लोग लगाते हैं। नगर परिषद के कर्मचारी उनसे सरकारी फीस वसूलते हैं, लेकिन कई लोगों से अवैध वसूली किए जाने के दौरान किसी ने इसकी वीडियो बना वायरल कर दी।
अवैध वसूली के मामले में पटरी दुकानदारों ने बताया कि उनसे रसीद बुक में भरे गए रेट से ज्यादा पैसे वसूले गए। जबकि उनमें से कई लोग ऐसे भी हैं, जिनसे पैसे तो वसूल लिए गए, लेकिन रसीद नहीं दी गई। जब इस अवैध वसूली के बारे में विधायक माणुके को पता चला तो उन्होंने नगर कौंसिल दफ्तर पहुंच कर इस संबंध में एओ के साथ बैठक कार्रवाई के आदेश दिए।
————-