नगर कौंसिल जीरकपुर में  वित्त वर्ष के दौरान शुक्रवार तक प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में इकट्ठा किया करीब 19 करोड़ 70 लाख रुपए 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वर्ष 2023 24 में प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में नगर कौंसिल जीरकपुर को मिला था करीब 23 करोड़ 62 लाख रुपए

 

मेजर अली

जागरण 28 March : नगर कौंसिल जीरकपुर की कार्यप्रणाली पर अक्सर ही लोगों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं किसी न किसी मामले को लेकर नगर कौंसिल पर लगातार उंगली उठाई जाती है। अगर बात प्रॉपर्टी टैक्स की करें तो वित्त वर्ष 2023 24 के दौराननगर काउंसिल जीरकपुर को करीब 23 करोड़ 62 लाख रुपए मिले थे उसके मुकाबले 1 अप्रैल 2024 से लेकर आज 28 मार्च 2025 तक कल करीब 19 करोड़ 70 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष काम राजस्व का मिलना अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए पहुंचे हुए लोगों के अनुसार पिछले वर्ष नगर कौंसिल द्वारा एक स्कीम लागू की गई थी और बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वाले लोगों के लिए रिबेट की भी घोषणा की गई थी जो के इस वर्ष नहीं की गई। लोगों के अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के द्वारा पूरा साल धीरे-धीरे मनमाने तरीके से प्रॉपर्टी टैक्स लिया जा रहा है लेकिन वर्ष के आखिरी 15 दिन में लोगों को धड़ाधड़ नोटिस निकलना शुरू कर दिए जाते हैं तथा प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन के लिए कार्रवाई शुरू कर दी जाती है। इसके अलावा प्रॉपर्टी टैक्स अदा न करने वालों की इमारत को सील भी किया जाता है। अगर ऐसी कार्रवाई वित्त वर्ष के शुरू में ही शुरू कर दी जाती तो आखिरी दिनों में इतनी बड़ी समस्या न पैदा होती है और नगर कौंसिल को अपने कर्मचारियों की ड्यूटी 12-12 घंटे लगातार तथा छुट्टी वाले दिन भी ड्यूटी ना लेनी पड़ती है।

जिक्र योग्य है के प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच में नगर कौंसिल के इंस्पेक्टर तथा सुपरीटेंडेंट मैडम प्रोमिला की ड्यूटी लगे हुए भी करीब 7 से 8 महीने हो गए हैं लेकिन उनके द्वारा भी कोई ऐसी योजना नहीं बनाई गई जिससे वित्त वर्ष के आखिरी दिनों में प्रॉपर्टी टैक्स के काम का बोझ कम रहे। लोगों का कहना है कि अगर यह योजना पहले बनाकर हर एक वर्ड में अलग-अलग क्षेत्र में मीटिंग है करके लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए जागरूक किया जाए तो वर्ष के आखिर में काम का ज्यादा भोज ना पड़े।

 

 

बॉक्स

 

लोगों की सुविधा के लिए नगर कौंसिल ने लिया फैंसला

 

शनिवार रविवार और सोमवार को भी जमा करवा सकते हैं प्रॉपर्टी टैक्स

 

नगर कौंसिल जीरकपुर द्वारा शहर में मुनादी करवाई गई और बताया गया के बिना जुर्माने के प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए 31 मार्च 2025 तक का समय दिया गया है। इस संबंधी नगर कौंसिल द्वारा एक नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें लिखा गया है कि नगर कौंसिल जीरकपुर की हद में रहते समूह निवासियों, फर्मों तथा बिल्डरों को सूचित किया जाता है कि सरकार द्वारा रिहायशी, कमर्शियल तथा इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज पर वर्ष 2013-14 से प्रॉपर्टी टैक्स लागू किया गया है। इसलिए वर्ष 2024-25 तक का प्रॉपर्टी टैक्स दिनांक 31 मार्च 2025 तक नगर कौंसिल जीरकपुर में जमा करवाया जाए। इस तिथि के बाद प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 18% ब्याज तथा 20% पेनल्टी लागू होगी।

उसमें आगे लिखा गया है के आम लोगों की सुविधा के लिए वित्तवर्ष 2024-25 का समय समाप्त होने के करीब होने के कारण नगर कौंसिल जीरकपुर की प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच दिनांक 31 मार्च 2025 तक दफ्तरी कामकाज के दिनों के अलावा शनिवार रविवार और सोमवार को भी खुली रहेगी। समूह प्रॉपर्टी मलिक उक्त बताए गए समय के दौरान जरूरी दस्तावेज पेश करके अपना बनता प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकते हैं।

 

 

कोट्स :::

 

पिछले वर्ष नगर कौंसिल द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए एक रिबेट स्कीम लागू की गई थी जो के इस बार लागू नहीं की गई जिसके चलते लोगों ने समय पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया अब नगर कौंसिल का कोई मैं आप नहीं है प्रॉपर्टी टैक्स के संबंध में तो लोग भी वही है प्रॉपर्टी भी हो ही है टैक्स लेने वाले भी वही है लेकिन अधिकारियों की नीतियां गलत है।

संजीव खन्ना हल्का प्रभारी भारतीय जनता पार्टी।

 

 

कोट्स :::

 

प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी सही तरीके से न होने के पीछे नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी प्रशासक डिप्टी कमिश्नर तथा हलका विधायक जिम्मेवार है क्योंकि इन लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी को की ओर ध्यान नहीं दिया। अगर वर्ष के शुरू में ही इसकी और ध्यान दिया जाता तो आज नगर कौंसिल के प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के कर्मचारियों को दिन-रात काम करना ना पड़ता।

दीपेंद्र ढिल्लों हल्का प्रभारी कांग्रेस पार्टी।

Leave a Comment