अ‌वैध रूप से बनी 4 दुकानों को नगर निगम ने किया सील, देर रात विभाग ने की कार्रवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 27 सितंबर। जालंधर में नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम द्वारा देर रात शहर के गुलमोहर कॉलोनी में अवैध रूप से बनी दुकानों को सील कर दिया। जालंधर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन द्वारा दिए गए आदेशों पर ये कार्रवाई की गई है। उक्त बिल्डिंग मालिकों को पहले नोटिस जारी किया गया, मगर फिर भी बिल्डिंग का निर्माण जारी रहा। इससे उन्होंने जारी किए गए आदेशों का उल्लंघन किया है। जिसके बाद बिल्डिंग विभाग के एटीपी सुखदेव की टीम ने गुरुवार को देर रात ये कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार मामला जब नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के ध्यान में आया तो तुरंत मामले में कार्रवाई के लिए आदेश दिए गए थे। जिसके बाद देर रात टीम ने ये कार्रवाई कर दी।

एटीपी सुखदेव बोले- अवैध रूप से बनाई गई थी बिल्डिंग

देर रात बिल्डिंग सील करने पहुंचे नगर निगम जालंधर की बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने कहा कि सील की गई चारों दुकान अवैध रूप से बनाई गई थी। इन्हें पहले कई बार नोटिस जारी किया गया, मगर फिर भी निर्माण हुआ। एटीसी सुखदेव ने बताया कि बिल्डिंग मालिक के पास किसी प्रकार की कोई एनओसी नहीं थी, जिससे वह उक्त बिल्डिंग का निर्माण कर सकें।

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान