लुधियाना 1 जुलाई । लुधियाना में मानसून ने दस्तक दे दी है। वहीं मानसून आने पर नगर निगम को सड़कें बनानी भी याद आ गई हैं। लुधियाना में एक तरफ आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट है। वही दूसरी तरफ नगर निगम बारिश में ही सड़क बनाने लगा हुआ है। उपकार नगर की डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पर नगर निगम ने कार्य शुरु कर दिया है। ठेकेदार की तरफ़ से लगातार सड़क पर तारकोल डाला जा रहा है। लाखों की लागत से सड़क का टेंडर तो कब का पास हुआ पड़ा है। लेकिन मानसून सिर पर होने के कारण और बारिश का अलर्ट होने के चलते सड़क नहीं बनाई जा सकती। सड़क कभी भी जरा सी बारिश से दुबारा टूट सकती है और लाखों रुपए बर्बाद हो जाएंगे। लेकिन शायद नगर निगम के पास कोई आधुनिक तकनीक है, जिससे उन्हें लगता है कि शायद सड़क टूटेगी नहीं। जानकारी के अनुसार उपकार नगर की मुख्य सड़क काफी समय से जगह-जगह से टूट चुकी थी, और सड़क पर गहरे गड्डे भी थे। काफ़ी समय से तो किसी ने सड़क की कोई सुध नहीं ली। अब अचानक उस समय अधिकारियों और ठेकेदार को सड़क की याद आ गयी जब बारिश सिर पर है और बारिश शुरू भी हो चुकी है। जब इ बारे में क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल बग्गा से बात की तो, उन्होंने कहा कि वह जालंधर इलेक्शन में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि अभी बात करते है। बारिश के समय सड़क नहीं बनाई जा सकती।
पहले पीडब्ल्यूडी विभाग भी कर चुका कारनामा
इससे पहले पीडब्यूडी विभाग की और से भी सर्दी के मौसम में साउदर्न बाइपास की सड़क बनाने का कार्य शुरु किया गया था। लेकिन ज्यादा सर्दी होने के कारण सड़क नहीं बन सकी थी। जिसके बाद इसी साल गर्मी आने पर विभाग ने सड़क बनाने का कार्य शुरु किया। जबकि 2-3 महीने में सड़क तैयार होने का दावा किया था। लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन सकी। जिस कारण वाहन चालकों को दिक्कत आ रही है।