शिव कौड़ा
फगवाड़ा 11 मार्च : ह्यूमन राईट्स कौंसिल (इंडिया) के एंटी करप्शन सेल का एक प्रतिनिधिण्डल पंजाब प्रधान रमन नेहरा की अगवाई में नगर निगम कमिशनर अक्षिता गुप्ता से मिला। रमन नेहरा ने एडीसी गुप्ता की फगवाड़ा में नियुक्ति का स्वागत किया और फगवाड़ा की स्वच्छता और विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान रमन नेहरा और उनके साथ शिष्टमण्डल में शामिल पंजाब उप प्रधान महिन्द्र सेठी, नंद सोनी प्रधान जिला कपूरथला और अमरजीत सिंह बसूटा जिला उप प्रधान ने निगम कमिशनर को फगवाड़ा शहर की प्रमुख समस्याओं से अवगत करवाते हुए समाधान की अपील की। उन्होंने मेहली गेट स्थित वरिन्द्र पार्क की सफाई और पार्क के बाहर लगे कचरे के अस्थाई डंप को हटाने की मांग की। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज की सफाई, स्ट्रीट लाईटों की मुरम्मत संबंधी समस्याओं से भी अवगत करवाया रमन नेहरा ने निगम कमिशनर को बताया कि शहर घनी आबादी वाले अनेक स्थानों पर कचरे के डंप बने हुए हैं जहां कई-कई दिन तक कचरा नहीं उठाया जाता। यह डंप शहर की सुन्दरता को दागदार करने के साथ ही इनमें पैदा होने वाले मक्खी-मच्छर लोगों के स्वास्थ्य के लिये भी खतरा हैं। उन्होंने एडीसी का ध्यान बेसहारा घूमने वाले पशुओं एवं आवारा कुत्तों की तरफ भी दिलाया। एडीसी अक्षिता गुप्ता ने विश्वास दिलाया कि शहर से संबंधित सभी समस्याओं का उचित समाधान करवाना उनकी प्राथमिकता है जिसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं उन्होंने आम लोगों से भी शहर की सुन्दरता बढ़ाने में सहयोग एवं वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिये पौधारोपण करने की अपील की। इस अवसर पर जिला सचिव हरविजय कंडा, कार्यकारी सदस्य राहुल बांसल, अवतार सिंह, बलराज सिंह आदि उपस्थित थे।