watch-tv

नगर निगम अमृतसर के एटीपी ने मांगी 2 लाख रिश्वत,50 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नगर निगम अमृतसर के एटीपी ने मांगी 2 लाख रिश्वत,50 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा

 

 

लुधियाना 19 सितंबर। नगर निगम अमृस्तर में तैनात सहायक टाउन प्लानर(एटीपी) को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उक्त एटीपी ने एक कालोनी की एनओसी देने के लिए पहले 5 लाख रुपए रिश्वत ली। उसके बाद फिर से 2 लाख रुपए मांगे। आज 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथ विजीलैंस ने एटीपी को दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक नगर निगम अमृतसर के एटीपी हरजिंदर सिंह को 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को साईं किरण निवासी संधू एवेन्यू, बटाला रोड, अमृतसर शहर की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त आरोपी ने कोट खालसा, अमृतसर में बन रही कॉलोनी के लिए एनओसी जारी करने के बदले पहले भी 5 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद, आरोपी एटीपी ने एनओसी से संबंधित शर्तों को पूरा करने के बदले 2 लाख रुपये की और रिश्वत की मांग की। प्रवक्ता ने कहा कि प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने जाल बिछाया और आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

Leave a Comment