मुंब्रा चैंपियन लीग सीज़न (1) की शुरुआत की श्री नजीब मुल्लाह ने प्रधान सचिव महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और विरु वाघमारे ने 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नेहाल हसन

मुंब्रा 14 Aug :  खार्डी गांव स्टेडियम मे नौजवान बच्चों के लिए हौसला बढाने के लिए अध्यक्ष राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी ठाणे के विरु वाघमारे सहाब और आनंद परांजपे अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ठाणे के और कार्यकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कलवा मुंब्रा के सरफराज काजी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक अध्यक्ष कलवा मुंब्रा के रफीक शेख इन लोगों की उपस्थिति में विजयी टीम को ट्राफी शॉल और फूलों के गुलदस्तों से सम्मानित किया गया युवा नेता विरु वाघमारे ने एक पत्रकार सभा नियोजित की मुंब्रा के नौजवानो के लिए उन्होंने कहा हम चाहते है सोच सही है नेता बदलो वहीं विरु भाई ने पत्रकारों के सवाल पूछने पर कहा पंद्रह सालों से मुंब्रा के नौजवानो को अभ्यास करनें के लिए कोई स्टेडियम नहीं है विधायक जितेंद्र आव्हाड पर निशाना साधते हुए कहा कलवा में अभ्यास करने के लिए स्टेडियम बनाए गए हैं मुंब्रा मे आखिर क्यों नही है आखिर

सौतेला व्यवहार क्यूं विरु भाई ने कहा अगर नजीब मुल्लाह साहब जीत कर आते हैं तो मुंब्रा के नौजवानों के लिए एक हजार टका एक स्टेडियम की स्थापना करेंगे और विरु भाई ने कहा की मुंब्रा को नशा मुक्त करेंगे युवा आगे बड़े हम यह चाहते हैं और नजीब मुल्लाह साहब की सोच है मोहम्मद शमी जैसा खिलाड़ी मुंब्रा से बन कर निकले और देश का नाम रौशन करे और भी मुंब्रा नौजवानों के कई मुद्दों पर बात हुई हर सवाल के जवाब बड़े खुबसूरत अंदाज़ में दिया और नौजवानों को सूचित करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले आंए उपमुख्यमंत्री अजित पवार साहब का हाथ मजबूत करें और मुंब्रा को विकास की ओर लेकर जाएं सबका साथ सबका विकास होगा

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*