watch-tv

ओमान-हादसे में पठानकोट के लापता मर्चेंट नेवी अफसर के मामले में एमपी वड़िंग ने विदेश मंत्री के नाम पत्र सौंपा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पीसीसी प्रधान राजा वड़िंग ने समुद्र में तलाशी अभियान को फिर से शुरु करने की मांग रखी

लुधियाना 28 जुलाई। बीते दिनों ओमान के बंदरगाह के पास मर्चेंट नेवी का जहाज समुद्र में पलटने से पठानकोट के राजिंदर सिंह मिन्हास भी लापता हैं। नौसेना के पूर्व अफसर उस चालक दल के वह मुख्य अफसर हैं। फिलहाल इस हादसे में लापता लोगों को तलाशने का अभियान बंद कर दिया गया है। यह पता लगने के बाद पंजाब कांग्रेस के प्रधान व लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग ने इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के भारत में नहीं होने के बावजूद उनके निजी सहायक को इस बाबत एक पत्र सौंपा।
इस पत्र में प्रेस्टीज फाल्कन जहाज के लापता चालक दल के सदस्यों की तलाश के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की गई। जानकारी के मुताबिक लापता पूर्व नेवी अफसर राजिंदर मिन्हास के परिजन लुधियाना ईस्ट से कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय तलवाड़ के परिचित हैं। तलवाड़ ने ही एमपी राजा वड़िंग को पठानकोट के 59 वर्षीय पूर्व नौसेना अधिकारी राजिंदर सिंह के परिजनों की हालात बताई।
दरअसल लापता अफसर की पत्नी निर्मल मिन्हास तलाशी अभियान बंद होने से हताश-निराश हैं। निर्मल मिन्हास के मुताबिक जैसी उनको विभागीय जानकारी मिली थी, उनके पति उस जहाज (तेल टैंकर) पर सवार चालक दल के मुख्य अधिकारी थे। प्रेस्टीज फाल्कन नामक यह टैंकर प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण ओमान में दुकम बंदरगाह के पास जहाज पलट गया था। जबकि 16 चालक दल के नौ सदस्यों को बचा लिया गया है, जिनमें से एक की मौत हो गई।
जबकि राजिंदर मिन्हास सहित छह सदस्य लापता हैं। सांसद वडिंग ने इस हादसे के बाद से मिन्हास परिवार के गंभीर भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक दुख का पत्र में हवाला दिया। साथ ही केंद्र सरकार से एक बार फिर भारतीय नौसेना और ओमान सरकार के तलाशी अभियान को फिर शुरु करने का अनुरोध किया है।
———–

Leave a Comment