गृहमंत्री अमित शाह ने किया था उद्घाटन, चंडीगढ़ के एमपी मनीष तिवारी का इलजाम, केंद्र सरकार ने किया गुमराह
नई दिल्ली 24 मार्च। चंडीगढ़ के कांग्रेसी सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में सिटी ब्यूटीफुल में 24 घंटे जलापूर्ति का मुद्दा उठाया। उन्होंने बड़ा इलजाम लगाया कि इस मामले में केंद्र सरकार जनता को गुमराह कर रही है।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ की नगर निगम द्वारा अगस्त, 2024 में मनीमाजरा में की योजना लागू की गई थी। सांसद तिवारी ने संसद में यह मुद्दा उठाते कहा कि इस योजना का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह ने किया था, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कई इलाकों में पानी का प्रैशर बेहद कम है, जिससे पहली और दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को ग्राउंड फ्लोर पर जाकर पानी भरना पड़ रहा है। मनीमाजरा के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम पानी का प्रैशर इतना कम हो जाता है कि लोगों को पानी भरने के लिए अलार्म लगाना
पड़ रहा है।
बुनियादी समस्या, बड़ा सवाल :
लोगों के मुताबिक नगर निगम ने 24 घंटे सप्लाई का झांसा दिया था, लेकिन ना ही पानी की गुणवत्ता सुधरी और ना ही प्रैशर बढ़ा। उल्टा, स्मार्ट मीटर लगाने के बाद लोगों के पानी के बिल बढ़ गए, जबकि सप्लाई की स्थिति बदतर ही बनी है। निगम ने 24 घंटे पानी देने के लिए मनीमाजरा में 22 किमी लंबी नई पाइपलाइन बिछाई और दो बड़े टैंक बनाए, लेकिन इनसे कोई खास फर्क नहीं पड़ा।
——————