लुधियानवी हैरान, पिछले 20-25 सालों में ऐसा क्यों नहीं कर पाए सत्ताधारी नेता
लुधियाना, 4 अप्रैल। राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा फिर एक बार सुर्खियों में हैं, क्योंकि लुधियाना वैस्ट विधानसभा हल्के में उप चुनाव होने वाला है। जिसमें वह आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार हैं। शहरभर के अलावा इस विस हल्के में भी उनकी सक्रियता देख लोग चर्चाएं करते हुए उनके कामकाज का आंकलन भी रहे हैं।
अरोड़ा पहुंचे पार्क में तो जुटे सैकड़ों लोग, यही उनका ग्राफ बढ़ने का ताजा सबूत :
मसलन, शुक्रवार सुबह एमपी अरोड़ा पॉश इलाके सराभा नगर स्थित हैप्पी फोर्जिंग पार्क में पहुंचे। जहां उनके पहुंचने की खबर पाकर वहां सैर करने वाले नामचीन उद्यमियों, गण्यमान्य लोगों के साथ ही सैकड़ों शहरी वहां जमा हो गए। तमाम लोगों ने उनको अपनी समस्याएं बताईं। इनमें से कई लोग यह भी कहते सुने गए कि राज्यसभा सांसद बनने से पहले भी अरोड़ा समाजसेवा के कामों में सक्रिय रहते थे। सांसद बनकर शहर, जिले ही नहीं, पंजाब की जनता के हित में तमाम योजनाओं को लागू करा चुके हैं। अगर वह विस उप चुनाव जीते तो लुधियाना वैस्ट हल्के की भी कायापलट हो सकती है।
गडवासु के रिटायर अफसरों-प्रोफेसरों की
पेंशन संबंधी समस्या तीन घंटे में कराई हल
डॉ.सुलभा जिंदल के साथ शुक्रवार को लुधियाना स्थित गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी का डेलीगेशन सांसद अरोड़ा से मिला। जिसमें कई रिटायर सीनियर अफसर और प्रोफेसर शामिल थे। उन्होंने बताया कि ज्यादातर अफसर-प्रोफेसर दस साल पहले रिटायर हो चुके हैं। अभी तक नहीं पेंशन जारी नहीं हो सकी हैं। यह जानकर एमपी अरोड़ा हैरान हो गए कि आखिर पिछली सरकारों ने इस मामले में क्यों कुछ नहीं किया। उन्होंने तत्काल संबंधित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से पेंशन की एप्रूवल तत्काल देने के बारे में संपर्क किया। डॉ.जिंदल के मुताबिक करीब तीन घंटे बाद पेंशन के एप्रूवल संबंधी समस्या हल हो गई। इस झटपट एक्शन की भनक लगने पर लोग हैरानी जता रहे हैं कि दस साल पुरानी जिस समस्या को एमपी अरोड़ा ने फौरन हल करा दिया, उस पर इतने सालों ने पहले सत्ता में रहने वाले नेताओं ने ध्यान क्यों नहीं दिया।
———