watch-tv

सांसद कंगना मिलीं भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा से

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

किसान आंदोलन पर बयान के बाद पहली मुलाकात

नई दिल्ली 29 अगस्त। सिने-एक्ट्रेस और मंडी से सांसद ​​​​​कंगना रणौत वीरवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचीं। यहां नड्डा के आवास पर करीब आधे घंटे रहने के बाद कंगना वहां से रवाना हो गईं।

काबिलेजिक्र है कि किसान आंदोलन पर बयानबाजी के बाद भाजपा के किसी बड़े नेता से कंगना की यह पहली मुलाकात थी। सांसद कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान प्रोटेस्ट के नाम पर रेप और मर्डर हुए। अगर सरकार मजबूत ना होती तो पंजाब में बांग्लादेश जैसे हालात बन जाते। इस बयान का विरोध होने पर भाजपा ने इसे कंगना की निजी राय बताते हुए पल्ला झाड़ लिया था।

बीजेपी को बैकफुट पर लाईं कंगना !

भाजपा को 26 अगस्त को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहना पड़ा कि पार्टी कंगना के बयान से असहमत है। कंगना को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं है। पार्टी ने उन्हें आगे ऐसे बयान ना देने की हिदायत भी दी थी। इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया, वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे।

———-

 

Leave a Comment