लुधियाना में सांसद तो हैं कांग्रेसी मगर ‘सियासी-दबदबा’ आप का 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना में सांसद तो हैं कांग्रेसी मगर ‘सियासी-दबदबा’ आप का

——-

कुल 9 में से 8 विस हल्कों में आप काबिज

एक हल्के में शिअद विधायक, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस रही जीरो

लुधियाना 19 मार्च। वैसे तो माना जाता है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वोटर अलग-अलग नजरिए से उम्मीदवार चुनते हैं। हालांकि सियासी नजरिए से किसी भी लोस सीट के हालात का आंकलन करते वक्त उसके विस हल्कों को नजरंदाज नहीं किया जाता। मसलन, लुधियाना में बेशक सांसद तो कांग्रेसी हैं, लेकिन कुल 9 में से 8 विस हल्कों के विधायक आम आदमी पार्टी के हैं। जबकि बचे एक अदद हल्के के विधायक शिरोमणि अकाली दल-बादल से हैं। सीधेतौर पर कहें तो पिछले विस चुनाव में आप की आंधी के चलते कांग्रेस लुधियाना में अपनी हाजिरी तक दर्ज नहीं करा सकी थी।

साल 2022 के विस चुनाव : आप के उम्मीदवारों ने तब सबको चौंकाते हुए कमोबेश पूरे लुधियाना पर कब्जा कर लिया था। गौरतलब है कि क्रमवार आप उम्मीदवार लुधियाना पूर्वी से दलजीत सिंह ग्रेवाल उर्फ भोला, साउथ सीट से राजिंदर पाल कौर छीना, आत्मनगर से कुलवंत सिंह सिद्धू, सेंट्रल से अशोक पाराशर पप्पी आसानी से जीत गए थे। इसी क्रम में वैस्ट सीट से गुरप्रीत बस्सी गोगी, नॉर्थ से मदन लाल बग्गा, गिल से जीवन सिंह संगोवाल तो जगरांव से सरबजीत कौर मणुके ने आप का परचम लहराया था। कांग्रेस को दाखा ने भी नकारा : चुनावी नतीजे आने के दौरान हॉट-सीट रही दाखा से भी कांग्रेस की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फिर गया था। यहां से शिअद उम्मीदवार से बेशक आप जोरदार मुकाबला नहीं कर सकी, लेकिन कांग्रेस भी ढह गई थी। आप की आंधी में भी अयाली यहां से जीत गए थे।

 

कितना असर पड़ेगा नंबर-गेम का : सियासी जानकारों के मुताबिक अभी लुधियाना से प्रमुख उम्मीदवारों का ऐलान न होने से मतदाताओं का रुख भी तय नहीं है। हालांकि सूबे में आप की सरकार और 9 में 8 विस सीटें होने की वजह से जाहिर तौर पर उसके सियासी-दबदबे का असर नजर आएगा। मतदाताओं के एक हिस्से पर इसका मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी पड़ता ही है। सबसे अहम पहलू, पिछले दो टर्म में लगातार सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ही अगर फिर से उम्मीदवार बने तो उनकी सबसे ज्यादा जवाबदेही होगी। अगर कोई नया उम्मीदवार कांग्रेस उतारेगी तो वह मतदाताओं के प्रति कामकाज को लेकर जवाबदेही से बच सकता है।

———–

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —