कुरुक्षेत्र : कांग्रेस की ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ यात्रा नौ अगस्त को जिले में, अगुवाी करेंगे एमपी हुड्‌डा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पूर्व मंत्री अरोड़ा ने कसा तंज, जनता ही करेगी अब भाजपा का हिसाब, फोगाट-प्रकरण है बेहद दुखद

कुरुक्षेत्र 8 अगस्त। कांग्रेस की ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ यात्रा शुक्रवार 9 अगस्त को जिले में निकाली जाएगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर सूबे के पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने मीडिया को जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार से कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा के जरिए 10 सालों का हिसाब मांग रही है। हालांकि भाजपा सरकार हिसाब नहीं दे रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब तो आगामी विधानसभा चुनाव में जनता ही भाजपा का हिसाब-किताब ठीक कर देगी। कल सांसद दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा की शुरुआत जाट धर्मशाला से करेंगे।
वरिष्ठ नेता अरोड़ा ने बताया कि इस यात्रा का बाजार से होते हुए रोटरी चौक पहुंचने पर समापन किया जाएगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनेश फोगाट के संन्यास लेने के फैसले पर प्रतिक्रिया जताते कहा कि यह वाकई बहुत ही दुखद है। एक महान खिलाड़ी के करियर का दुखद अंत हुआ है। विनेश फोगाट ने हमेशा ही देश का नाम रोशन किया है।
यहां बता दें कि विनेश फोगाट के मुद्दे पर अब खासतौर पर हरियाणा मेंभारतीय जनता पार्टी को विरोधी पार्टियों ने घेरना शुरू कर दिया है। हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के द्वारा विनेश फोगाट को दूसरे ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के बराबर इनाम और सम्मान देने की बात कही गई है।
———-

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित