Listen to this article
सोनू टुटेजा
बठिंडा 16 जुलाई। बठिंडा के साईं नगर में पानी की मुख्य लाइन फटने से बाढ़ आ गई थी, जिस कारण लोग अपने घरों से बेघर हो गए थे। लोगों की समस्या आज भी जस की तस है क्योंकि ज़्यादातर घरों में पानी भरने से उनके घरों में दरारें पड़ गईं, वहीं उनका राशन-पानी भी खराब हो गया। ऐसी ही समस्या के बीच बुधवार को बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल लोगों की पीड़ा सुनने साईं नगर पहुँचीं। इस मौके पर साईं नगर के लोगों ने कहा कि उनकी किसी ने सुध तक नहीं ली। इस मौके पर लोग मौजूदा सरकार के चक्कर काटते नज़र आए। हरसिमरत कौर बादल ने मौके पर ही बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर को फ़ोन करके लोगों की समस्याओं से अवगत कराया और उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश भी दिए। बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आम लोगों की सरकार नाम की एक विशेष सरकार बनी है।