लुधियाना 5 May : श्री सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्ट न्यू माया नगर,हैबोवाल कला के मंदिर प्रांगण में श्रंखलाबद्ध मासिक हवन यज्ञ किया गया जिसमें विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए यजमान जयंत मल्होत्रा परिवार व भक्तों द्वारा आहुतियां डाली।हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर प्रधान रविनंदन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।हवन यज्ञ को मंदिर के आचार्य पंडित कमल किशोर व पंडित विजय शर्मा द्वारा पूर्ण विधिविधान व मंत्रोउचारण के साथ पूर्ण कराया गया।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के सांसद उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी, विधायक चौ.मदन लाल बग्गा ने हवन यज्ञ में पूर्ण आहुतियां डाली व श्री सिद्धि विनायक भगवान के दरबार में नतमस्तक हुए।प्रधान रविनंदन शर्मा,मुनीश कक्क्ड़, चंद्रशेखर शर्मा ने गणमान्यों का स्वागत कर मंदिर कमेटी की तरफ से सम्मानित किया।इस अवसर पर सांसद उम्मीदवार अशोक पप्पी ने कहा कि श्री सिद्धि विनायक भगवान के पवित्र दरबार में नतमस्तक होने का उन्हे सौभाग्य प्राप्त हुआ है जोकि पुण्य की बात है ओर इसके लिए वह मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों व आचार्यों का आभार प्रकट करते है।हवन यज्ञ के उपरन्त अशोक पराशर पप्पी व विधायक मदन लाल बग्गा द्वारा भगवान बप्पा की आरती की।भगवान श्री सिद्धि विनायक जी की आरती उपरन्त हवन यज्ञ को विराम दिया गया व भक्तों को प्रसाद बांटा गया।इस अवसर पर आचार्य पंडित कमल किशोर,पंडित विजय शास्त्री, चंद्रशेखर शर्मा, एडवोकेट अजय अरोड़ा,पूनम जोशी, शान्ति शर्मा, सुनीता रानी,नीना,सभरवाल परिवार,मोनिका मल्हन,सुनीता कुमारी,राजू गोयल,गणेश,सुनीता कुमारी, मिक्की शर्मा,अशोक शर्मा, सुनील कुमार, आशीष कुमार, गणेश, राजीव खोसला,राजीव खोसला, आदि उपस्थित हुए।
श्री सिद्धि विनायक मंदिर के हवन यज्ञ में MP उम्मीदवार पप्पी व MLA बग्गा ने डाली आहुतियां
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं