सांसद अशोक मित्तल केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से मिले, शिक्षा, उद्यमिता और आर्थिक सुधारों पर हुई चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 14 अक्टूबर। पंजाब से राज्यसभा सांसद और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के चांसलर अशोक मित्तल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। ये मुलाकात सोमवार को दिल्ली स्थित वित्त मंत्रालय में हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने शिक्षा, उद्यमिता और आर्थिक सुधारों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की। अशोक मित्तल ने बैठक के बाद कहा- राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से चर्चा करना हमेशा सौभाग्य की बात होती है। शिक्षा, उद्यमिता और आर्थिक सुधार अलग-अलग विषय नहीं हैं, बल्कि ये भारत की विकास यात्रा के तीन प्रमुख इंजन हैं।

वित्त मंत्री ने शेयर की फोटो, दी मुलाकात की जानकारी
इस मुलाकात से संबंधित तस्वीर खुद भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की, जिसमें दोनों नेता विचार-विमर्श करते दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि अशोक मित्तल शिक्षा क्षेत्र से जुड़े एक प्रमुख उद्यमी हैं और राज्यसभा में उच्च शिक्षा, युवा सशक्तिकरण और रोजगार सृजन से जुड़े विषयों पर सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी इस मुलाकात को शिक्षा और आर्थिक सुधारों के बीच सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Comment