इंडस्ट्रियल एरिया की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही उद्योगपतियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए
लुधियाना 24 अगस्त। राज्यसभा में लुधियाना से सांसद संजीव अरोड़ा ने एवन साइकिल्स परिसर का दौरा किया। जहां उन्होंने ढंढारी रेलवे स्टेशन से शेरपुर चौक तक सर्विस रोड की खराब स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने सड़क की खराब स्थिति और जलभराव, खासकर ढंडारी पुल पर संकरे अंडरपास में दिक्कतों को देखते हुए इसकी मरम्मतके लिए लुधियाना में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से तुरंत संपर्क किया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि सड़क की मरम्मत और नए नाले के निर्माण का काम चल रहा है। हालांकि मानसून के कारण इसमें देरी हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दिसंबर तक यह सारा काम पूरा हो जाएगा।
सांसद अरोड़ा ने लुधियाना के म्युनिसिपल कमिश्नर संदीप ऋषि से भी बात की। उनसे सीवरेज की सफाई की मौजूदा स्थिति के कारण उद्योगपतियों की कठिनाइयों से अवगत कराया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने इन समस्याओं को तुरंत दूर करने का वादा किया। इसके अलावा अरोड़ा ने सड़क के गलत साइड पर ट्रैक्टर और ट्रॉलियों के चलने से होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या का भी नोटिस लिया। उन्होंने ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए कैमरे लगाने, ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती और जुर्माने के माध्यम से ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए शीर्ष ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से परामर्श करने का वादा किया।
इस बैठक में प्रतिष्ठित उद्योगपति ओंकार सिंह पाहवा, एसएस भोगल, हरसिमरजीत सिंह लकी अध्यक्ष साइकिल पार्ट मैन्युफैक्चरर्स, राल्सन से संजीव पाहवा, सेंटेक्स से वनीत सूद, सिटीजन प्रेस से मनजिंदर एस.सचदेवा, जिंदल फाइन इंडस्ट्रीज से राजिंदर जिंदल, एसपीएस अस्पताल से प्रतिनिधि, ऋषि पाहवा, मंदीप सिंह पाहवा, डॉ. दीपक जैन, हीरो साइकिल लिमिटेड से आदित्य मुंजाल और उद्योग से अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल थीं। उद्यमियों ने सांसद अरोड़ा की इंडस्ट्री और शहर के हक में चलाई जा रही ऐसी मुहिम को सराहनीय करार दिया।
———–