नई कामयाबी, हलवारा एयरपोर्ट से उड़ान शुरु करने को लेकर 29 अगस्त को आएगी एयर इंडिया की टीम
लुधियाना 25 अगस्त। वाकई लुधियाना से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा का वर्क-स्टाइल अलग ही है। उन्होंने महज दो महीने के दौरान ही दस केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर पंजाब और लुधियाना की समस्याओं को हल कराने के प्रयास किए। इसके साथ ही लगातार राज्यसभा में भी पंजाब की इंडस्ट्री से लेकर समाज के अन्य वर्गों के तमाम मुद्दों को पूरी गंभीरता से उठाया।
सांसद अरोड़ा ने ‘यूटर्न टाइम से खास बातचीत में कहा कि जिन केंद्रीय मंत्रियों से दो महीने के दौरान मिला, उनका भी शुक्रगुजार हूं। दरअसल मैंने प्रोटोकॉल के तहत उनसे मिलने का समय मांगा तो उन्होंने सकारात्मक पहल करते हुए मुलाकात की। बेशक मैं भी हर मंत्री से मुलाकात के दौरान पंजाब से जुड़ा कोई अहम मुद्दा जरुर लेकर गया, चाहे वह किसी जिले, पूरे राज्य या देशभर से संबंधित रहा। जब केंद्रीय सेहत मंत्री से मिला तो अफोर्डेबल हेल्थ केयर के मुद्दे पर चर्चा की, जो पूरे देश की जनता के हितों से जुड़ा था।
उन्होंने कहा कि इसी तरह केंद्रीय परिवहन मंत्री के सामने लुधियाना से जुड़े एनएचएआई के कई प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की। जिसमें लुधियाना में एलिवेटेड रोड के साथ पार्किंग के 700 स्लॉट के मुद्दे पर तो उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए। ऐसे ही जालंधर बाइपास के मामले में एलवीयूपी बनने हैं, उस मामले में दोनों विधायकों भी साथ गए थे। जब फूड प्रोसेसिंग मंत्री से मिला तो उनसे फूड पार्क का एरिया घटाने के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि अहम मुद्दे उठाने की वजह से हर मंत्री ने पॉजेटिव रुख दिखाया। लिहाजा पूरी उम्मीद है कि ये मसले हल होने से लुधियाना, पंजाब और देशभर को फायदा मिलेगा।
ऐसी इमेज बन गई है कि राज्यसभा सदस्य तो केवल इस पद को एन्जॉय करते हैं, इसे लेकर सांसद अरोड़ा ने तर्क दिया कि एन्जॉय तो बेशक मैं भी करता हूं, लेकिन इसे लेकर मेरी परिभाषा अलग है। मैं अपनी तुलना दूसरे समकक्ष यानि राज्यसभा या लोकसभा सदस्यों से नहीं करता हूं। वे भी प्रयास करते हैं, लेकिन सबका काम करने का अपना तरीका होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लुधियाना-पंजाब से जुड़े एनएचएआई के प्रोजेक्ट्स सभी चल रहे हैं। तकनीकी दिक्कतें जरुर हैं, जैसे जमीन अधिग्रहण में दिक्कतें आईं। ठेकेदारों की समय सीमा दो साल तय है।
सांसद अरोड़ा ने कहा कि बेशक तकनीकी दिक्कतों के चलते कोई एनएचएआई प्रोजेक्ट कैंसिल हो सकता है, लेकिन फिर टेंडर भी हो जाते हैं। उम्मीद है कि कमोबेश सभी अहम प्रोजेक्ट पूरे होंगे। किसान भी समझेंगे कि उनकी हाइवे के दाएं-बाएं लगती जमीनों की कीमत चार-पांच गुना हो जाएगी। किसानों को अगर मुआवजा कम लगता है तो वे आर्बिटेशन में जा सकते हैं। राज्य सरकार भी अधिकारियों के जरिए प्रयास कर रही है। एनएचएआई भी हालात को समझ रहा है।
हलवारा एयरपोर्ट के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि यह अभी तो दावा नहीं कर सकते हैं कि दीवाली से पहले या उसके बाद उड़ान शुरु हो जाएगी। वैसे चंद दिनों में एयर इंडिया की एक्सपर्ट टीम वहां आएगी, जिसके साथ मेरी दिल्ली में मीटिंग हुई थी। अगले वीरवार 29 अगस्त को यहां आने पर यह टीम इंडस्ट्रियलिस्ट्स के अलावा ट्रेवल एजेंट्स से भी मिलकर फीडबैक लेगी। उन्होंने लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर जारी रेनोवेशन के काम को लेकर वहां विजिट करने का भरोसा जनता को दिलाया।
सांसद अरोड़ा ने कहा कि लुधियाना से जुड़े अहम प्रोजेक्ट्स में एनएचएआई से जुड़े प्रोजेक्ट, साइकिल ट्रैक और पार्किंग स्लॉट्स के अलावा ईएसआई अस्पताल के अपग्रेडेशन का मामला शामिल हैं। सिविल अस्पताल को अपग्रेड करने का काम जारी है। रही बात नगर निगम से जुड़ी समस्याएं हल कराने की तो निगम कमिश्नर से मीटिंग कर इसके प्रयास भी जारी हैं।
———–