सांसद अरोड़ा ने वैस्ट हल्के से उप चुनाव में आप उम्मीदवार के तौर पर किया डेवलपमेंट को लेकर बड़ा ऐलान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बोले, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट लुधियाना वैस्ट विस हल्के में कराएगा 5.27 करोड़ रुपये के विकास कार्य

लुधियाना, 7 अप्रैल। इलाका निवासियों और कौंसलरों की लगातार मांग पर लुधियाना वैस्ट हल्के को लेकर सांसद संजीव अरोड़ा ने बड़ा ऐलान  किया है। जिसके मुताबिक लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट इस विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5.27 करोड़ रुपये की लागत के 13 विकास कार्य शुरु करेगा।

इस हल्के से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अरोड़ा उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार है। जिनका फोकस विकास कामों पर है। उनके अनुसार, इन कार्यों के टेंडर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। ये सभी कार्य अगले 1-2 महीनों के भीतर पूरे किए जाने हैं। इन प्रमुख विकास कार्यों के तहत संत ईशर सिंह नगर के विभिन्न पार्कों में पी-एफ प्ले स्टेशन और ओपन जिम बनेंगे। ब्लॉक-ई शहीद भगत सिंह नगर में पार्कों का निर्माण, डेकोरेटिव फेंसिंग लाइट्स और राउंड ब्रैकेट लाइट्स लगनी है। इसी तरह महर्षि बाल्मीक नगर और सुखदेव एन्क्लेव में विभिन्न पार्कों की मरम्मत और नवीनीकरण होगा। राजगुरु नगर 129 एकड़ योजना के विभिन्न पार्कों में ओपन जिम और प्ले स्टेशन की मरम्मत होगी व दो फव्वारे लगेंगे। साथ ही राजगुरु नगर में सड़क के किनारों पर इंटरलॉकिंग टाइलों की मरम्मत होनी है।

सांसद अरोड़ा ने कहा कि ये परियोजनाएं सार्वजनिक स्थानों और सामुदायिक कल्याण को बेहतर बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

————–

 

Leave a Comment