लुधियाना 27 मार्च। राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन भिंडर के साथ वीरवार को फिरोज गांधी मार्केट के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुकानदारों की यह मांग लंबे समय से थी कि यह कार्य कराया जाए। अब यह कार्य शुरू हो गया है और अप्रैल के अंत तक पूरा हो जाएगा। इस कार्य पर 1 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सौंदर्यीकरण कार्य में टाइल्स, बागवानी और हाई-मास्ट लाइटें लगाना शामिल है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण कार्य और समय पर पूरा करने को कहा। इस अवसर पर दुकानदारों ने ग्लाडा के खाली पड़े प्लॉट में मल्टी-लेवल पार्किंग बनाने की मांग करते कहा कि मल्टी-स्टोरी पार्किंग के लिए 2 एकड़ का प्लॉट पर्याप्त होगा। अरोड़ा ने कहा कि वह मांग पर विचार करेंगे। इस अवसर पर लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर और एरिया पार्षद कपिल कुमार सोनू भी मौजूद थे।
———-