सांसद अमृतपाल की पार्टी के नेता की कार पर पेट्रोल बम से हमला, बुरी तरह झुलसे, डीएमसी दाखिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 8 नवंबर। तरनतारन में खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल की पार्टी अकाली दल-वारिस पंजाब दे कैंडिडेट के चुनाव इंचार्ज की गाड़ी में अमृतसर में अचानक आग लग गई। जिससे इंचार्ज सुखदेव सिंह बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें गंभीर हालत में लुधियाना डीएमसी में भर्ती कराया गया है। अमृतपाल की पार्टी के नेताओं का कहना है कि सुखदेव ने उन्हें बताया कि उनकी कार को अचानक रोककर पेट्रोल बम से हमला किया गया है। जिस वजह से कार भी पूरी तरह से चल गई। हालांकि अमृतसर पुलिस फिलहाल इसे पेट्रोल बम से हमला नहीं मान रही है। अमृतसर के डीसीपी रविंदरपाल संधू का कहना है कि गाड़ी सड़क किनारे थी और हैंड ब्रेक लगा हुआ था। इसलिए मामले की फिलहाल हर पहलू से जांच की जा रही है।

गुरदासपुर के सुखदेव मनदीप खालसा के चुनाव इंचार्ज

गुरदासपुर के गांव ठक्कर संधू के रहने वाले सुखदेव सिंह ने बताया कि वह सांसद अमृतपाल की पार्टी अकाली दल- वारिस पंजाब दे से जुड़े हुए हैं। वह तरनतारन से पार्टी के उम्मीदवार मनदीप सिंह खालसा के मुख्य प्रचारक और प्रवक्ता हैं। मनदीप सिंह को सांसद अमृतपाल की पार्टी ने टिकट दी है। मनदीप अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी संदीप सन्नी का भाई है।

6 नवंबर को पेट्रोल बम फेंका

पार्टी नेताओं के मुताबिक सुखदेव सिंह ने बताया कि 6 नवंबर को वह तरनतारन में चुनाव प्रचार करने गए थे। रात के समय वह वापस गुरदासपुर लौट रहे थे। जब वह अमृतसर के वेरका में पहुंचे तो एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गाड़ी रोक ली। इसके बाद उस पर पेट्रोल बम जैसी कोई वस्तु फेंकी।

Leave a Comment