जालंधर 8 नवंबर। जालंधर में शनिवार तड़के एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते चंद मिनटों में स्कूल पूरी जल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही स्कूटी सवार युवक धुआं उठते ही स्कूटी से उतरकर दूर चला गया। घटना न्यू गोपाल नगर स्थित गाजी गुल्ला रोड की है। स्कूटी को आग लगी देख यहां आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोगों ने बताया प्रकाश आइसक्रीम के पास स्कूटी से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। उन्होंने पहले अपने तौर पर आग बुझाने का प्रयास किय। लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि पास नहीं जाया जा रहा था। चना पर पहुंची पहुंची पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि स्कूटी में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। स्कूटी मालिक की पहचान कर उससे जानकारी ली जाएगी युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है। वह बस्ती बावा खेल की मधुबन कॉलोनी का रहने वाला है।
—





