मोतियाज बिजनेस पार्क के बाहर खड़ा मोटरसाइकिल चोरी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 03 April  :  अंबाला रोड पर मोतियाल बिजनेस पार्क के बाहर खड़ा मोटरसाइकिल चोरी हो गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डेराबस्सी निवासी फिरोज ने बताया कि वह इस मोतिया बिजनेस पार्क में स्थित साईं क्रेडिट सॉल्यूशंस नामक कंपनी में काम करता है। बीती 28 मार्च शाम को वह जब अपनी ड्यूटी पर था तो शाम के करीब 5:30 से 6:00 के बीच उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गया। ड्यूटी खत्म करके जब वह शाम को 7:00 बजे के बाद बाहर आया तो उसने देखा कि उसका मोटरसाइकिल अपनी जगह पर नहीं था। इसके बाद उसने वहां पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें पता चला कि एक व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया। इसके बाद 29 मार्च को सीसीटीवी फुटेज के साथ एक शिकायत पीड़ित फिरोज ने थाना जीरकपुर में दे दी। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है।पहचान करने के बाद उसके खिलाफ अगली कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment