कार की चपेट में आने के कारण मोटरसाइकिल चालक युवक की ईलाज के दौरात मौत 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 20 Feb : बीते दो दिन पहले पटियाला लाइटों पर एक कार की चपेट में आने के कारण एक मोटरसाइकिल चालक युवक की ईलाज के दौरात मौत हो गई। मृतक की पहचान रविंदरपाल सिंह (35) निवासी स्वित्री टावर वीआईपी रोड जीरकपुर के रूप में हुई है। मृतक के भाई गुरजिंदरपाल सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रविंदरपाल सिंह प्रॉप्र्टी डीलिंग का काम करता था और बीते दिन वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी ग्राहक को फ्लैट दिखाने के लिए एयरोसिटी गया हुआ था। लेकिन शाम को उन्हें सूचना मिली कि रविंदरपाल सिंह जीरकपुर पटियाला लाइटों के पास एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उसे ईलाज के लिए जीएमसीएम सैक्टर 32 चंडीगढ़ ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक के भाई अमनजीत सिंह ने बताया कि उन्हें पता चलता है कि उनके मोटरसाइकल के आगे जा रही एक कार चालक ने अचानक ब्रेक मार दी, तो उसके भाई को मोटरसाइकल को ब्रेक लगानी पड़ी तो उसके भाई का मोटरसाइकिल उसके साथ टकरा गया। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कैब चालक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण वह सडक़ पर गिर गया और उसके सिर काफी पर गंभीर चोटें आई। यह देख कर कैब चालक मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस मृतक के भाई अमनजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर कार का नंबर ट्रेस कर कार बरामद कर ली गई है और जल्द ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment