Sonipat 06 April : मोतीलाल नेहरु खेलकूद विधालय राई ने “सुपर 100” थीम के साथ किया नए सत्र का आरम्भ
खेलों के साथ साथ पढाई में भी तरासेंगे बच्चों का भविष्य
सत्र की शुरुवात से ही खेल विश्वविधालय राई के कुलपति ने पर अपना द्रष्टिकोण केन्द्रित करते हुए आज सुबह सुपर 100 की नीव रखी! योजना का विज़न खेलों और पढाई के संबंध में बच्चों के भविष्य को निखारना है!
इस योजना के तहत खेल स्कूल में पढने वाले छात्रों में से 100 उतकर्स छात्रों का चयन खेलों में और 100 उतकर्स छात्रों का चयन पढाई के लिए किया गया है! कुलपति महोदय से ख़ास बातचीत में उन्होंने बताया की चयनित एथलीटों को वैज्ञानिक कोचिंग, शक्ति और कंडीशनिंग हस्तक्षेप, पोषण संबंधी मार्गदर्शन, खेल फिजियोथेरेपी और चोट प्रबंधन, खेल मनोविज्ञान सत्र, नवीनतम उपकरण जैसी विशेष सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएँगी वहीँ पढाई में बेहतर प्रर्दर्शन करने वाले छात्रों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, डिफेन्स आदि में जाने के लिए विशेष कोचिंग दिलवाई जाएगी!
“बॉक्स : योजना का मुख्य उद्देश्य:
खेल स्कूल के एथलीटों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के लिए तैयार करना, वैज्ञानिक कोचिंग के माध्यम से प्रदर्शन को बेहतर बनाना है वहीँ पढने वाले छात्रों को बेहतर कोचिंग प्लेटफार्म की मदद से देश के टॉप संस्थानों में जगह दिलवाना है! मुझे पूरा विश्वास है की निकट भविष्य में हम इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए खेलों और पढाई में बेहतरीन प्रदर्शन करंगे!