मोती भाटिया बन गए अमृतसर के नए मेयर, प्रियंका सीनियर डिप्टी मेयर तो अनीता डिप्टी मेयर बनीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस सत्ता हासिल करने से चूकी, पार्टी वर्करों ने किया हंगामा

अमृतसर 27 जनवरी। गुरु नगरी में सोमवार को सियासी-माहौल गर्मा गया। दरअसल आम आदमी पार्टी से जितेंद्र सिंह मोती भाटिया मेयर बन गए। उनके अलावा प्रियंका शर्मा सीनियर डिप्टी मेयर और अनीता रानी डिप्टी मेयर बन गईं।

गौरतलब है कि 85 वार्ड वाले अमृतसर शहर में मेयर पद के लिए 46 पार्षदों का बहुमत जरूरी था। जबकि चुनाव में सबसे ज्यादा 40 पार्षद कांग्रेस के बने थे। आम आदमी पार्टी के 24 पार्षदों ने जीत हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने 7 आजाद और 2 भाजपा के पार्षदों के भी समर्थन का दावा किया था। कांग्रेस ने एक आजाद का समर्थन बताते हुए 41 पार्षदों के समर्थन का दावा किया था। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद मेयर बनाने से चूक गई।

वहीं मेयर, जतिंदर सिंह मोती भाटिया ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी की लीडरशिप और विधायकों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया। अमृतसर के जो बेसिक मुद्दे हैं, सबसे पहले उन्हीं पर काम किया जाएगा। शहर में सफाई और सीवरेज के मुद्दे को जल्द हल किया जाएगा। वहीं अमृतसर वेस्ट से विधायक जसबीर सिंह ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की लीडरशिप को हम बधाई देते हैं, क्योंकि अमृतसर में आप का मेयर बन गया है। आप ने मोती भाटिया को मेयर के तौर पर नवाजा है। भाटिया बहुमत के साथ चुनाव जीतें हैं।

———-

 

Leave a Comment