watch-tv

मईया तेरी चुन्नी नू सितारे लगे होए ने पर झूमे मां के भक्तजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 30 अप्रैल। लुधियाना कल्याण नगर में जय मां भ्रदकाली क्लब की और से मां का 24 वा भगवती जागरण बड़ी धूमधाम से करवाया गया। जागरण में मां के भगवती भवन व पूरे इलाके को मोहित लाइटिंग की और से सजाया गया। जागरण के दौरान विनोद राजन एंड पार्टी व कमल कशयप एंड पार्टी की और महामाई का गुणगान किया गया। गायक विनोद राजन की सुंदर मईया तेरी चुन्नी नू सितारे लगे होए इन्ना दिता महामाई ने नजारे लगे होए ने सुंदर भेट से मां के भक्तो को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पवन कनौजिया, विनोद कनौजिया टीटू, गौरव कनौजिया , रिंकू कनौजिया, पंकज चौधरी, विशाल कनौजिया, सनी कनौजिया, गोपाल कनौजिया, भगवान दास कनौजिया, विक्की कनौजिया, मोहित कनौजिया, राम कनौजिया आदि मौजूद थे।

Leave a Comment