इमिग्रेशन एक्सपर्ट की फेक आईडी बनाकर साइबर ठगी करते थे मां-बेटा, गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 29 अप्रैल। कपूरथला पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में उत्तर प्रदेश के हाथरस से मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रशांत जुरेल और उसकी मां यशोदा देवी ने कपूरथला के एक इमिग्रेशन एक्सपर्ट की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर लोगों से ठगी की थी। कपूरथला के ग्रीन पार्क निवासी कुमार गौरव ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इमिग्रेशन और विदेश जाने संबंधी जानकारी देते हैं। उनके ग्राहक ऑनलाइन सेवा शुल्क का भुगतान करते हैं।

फर्जी आईडी बनाकर वसूले रुपए

शिकायतकर्ता को पता चला कि कुछ लोग उनकी फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं। 16 जुलाई 2024 को साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज की गई। जांच में तीन आरोपियों की पहचान हुई, जिनमें हाथरस निवासी प्रशांत जुरेल, यशोदा देवी और अलीगढ़ निवासी सत्य प्रकाश हैं। डीएसपी साइबर क्राइम दलजीत सिंह ने बताया कि अनुसार, पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर उनके बैंक खाते फ्रीज करवा दिए हैं। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Comment