हरियाना/यूटर्न/20 अगस्त: तीन माह की बच्ची को मां ने दूध पिलाकर लिटाया, जिसके बाद सांस की नली में दूध फंसने से बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान तीन माह की सुप्रिया के रूप में हुई है। गांव दाऊंमाजरा में रात तीन बजे यह दर्दनाक घटना घटी। मां के दूध पिलाने के बाद बच्ची बेसुध हो गई। परिवार ने उसे थोड़ी देर अपने स्तर पर देखा, लेकिन हालत बिगड़ती देखकर सुबह 5 बजे फेज-6 के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद उसके माता-पिता बेसुध हो गए। इस दौरान मां का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, पिता ने कहा कि बच्ची रात को करीब पौने तीन बजे भूख के कारण रोने लगी। इस पर उसकी मां ने उसे दूध पिलाया। इसके बाद वह सो गई लेकिन काफी देर तक जब बच्ची ने हलचल नहीं की तो मां ने उसे देखा और उसे भी बताया। उन्होंने अपने स्तर पर बच्ची को ठीक करने की कोशिश की लेकिन बच्ची की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आने पर वे उसे लेकर फेज-6 के अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सांस की नली में दूध फंसने से बच्ची की मौत हुई।
————–
