माँ दुर्गा नवरात्रि महोत्सव शुरू भजन गायिका योगिता बेदी, कोमल चोपड़ा, प्रतिभा बंसल और अंजलि मित्तल करेंगी गुणगान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

22 सितम्बर —

मंडी गोबिंदगढ़। माँ दुर्गा के पावन नवरात्रों के पावन अवसर पर श्री विश्वकर्मा मंदिर, शास्त्री नगर, मंडी गोबिंदगढ़ में माँ दुर्गा नवरात्रि महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर के प्रबंधक हनुमंत जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में सुबह 8 से 9 बजे तक माता रानी की पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं शाम 4 से 6 बजे तक दुर्गा माता संकीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। इस दौरान 29 सितंबर को भजन गायिका योगिता बेदी, 30 सितंबर को कोमल चोपड़ा और 1 अक्टूबर को प्रतिभा बंसल और अंजलि मित्तल अपनी मधुर वाणी से माता रानी का गुणगान करेंगी।