थार गाड़ी में अफीम तस्करी करने जा रहे मां-बेटा गिरफ्तार, 2 किलो 9 ग्राम अफीम बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 5 जुलाई। खन्ना में नेशनल हाईवे पर केएफसी के पास थार गाड़ी में अफीम की तस्करी करने जा रहे मां बेटे को गिरफ्तार किया है। थार गाड़ी में 2 किलो 9 ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान करणजीत सिंह वालिया और उसकी मां दर्शना निवासी न्यू शिवपुरी लुधियाना के तौर पर हुई। एसएचओ दोराहा गुरप्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी कद्दों की तरफ से बेआबाद कालोनी में से होते हुए जीटी रोड पर पहुंची तो खन्ना की तरफ से काले रंग की थार कालोनी के अंदर जाने लगी। पुलिस ने शक के आधार पर इन्हें रोका। तलाशी लेने पर थार गाड़ी में से 2 किलो 9 ग्राम अफीम बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मां बेटा बाहरी राज्यों से अफीम लाकर लुधियाना और अन्य इलाकों में सप्लाई करते थे। इनका रिमांड लेकर आगे की तफ्तीश की जाएगी।