खन्ना 29 जून। खन्ना में ललहेड़ी रोड रेलवे फ्लाईओवर के पास शुक्रवार की रात करीब 11 बजे गोलगप्पे खाने जा रहे मां-बेटा रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गए। जिस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। मृतक की पहचान करण निवासी नंदी कॉलोनी खन्ना (24) के रुप में हुई है। जबकि मां की पहचान कुलविंदर कौर के तौर पर हुई है। मामले की सूचना मिलने पर जीआरपी खन्ना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। मां कुलविंदर कौर कुछ समय से बीमार चल रही थी। गत रात्रि वह एक निजी अस्पताल में ब्लड सैंपल देने अपने बेटे के साथ आई थी। अस्पताल में सैंपल की रिपोर्ट को लेकर स्टाफ ने कुछ समय में देने की बात कही तो मां-बेटा पास में ही रेलवे लाइन क्रॉस कर गोलगप्पे खाने के निकल पड़े। जैसे ही मां बेटा रेलवे लाइन क्रॉस करने लगे तो इतने में दिल्ली की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में दोनों आ गए। ट्रेन की टक्कर से दोनों मां-बेटा काफी दूर जा गिरे। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
गोलगप्पे खाने जा रहे मां-बेटा रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए ट्रेन की चपेट में आए, युवक की हुई मौत
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं