युवक गंभीर रूप से जख्मी
डेराबस्सी 04 April : गुलाबगढ़ रोड के एक पार्क में हथियारो से लैस दो दर्जन से अधिक युवकों ने वहां दो युवकों पर कातिलाना हमला कर दिया। इसमें नवजोत सिंह पुत्र गुरजीत सिंह वासी बाला जी नगर और उसका साथी हर्षवीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी सैदपुरा बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों को डेराबस्सी सिविल अस्पताल से चंडीगढ़ जीएमसीएच रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी मुताबिक नवजोत व हरषवीर इसी रोड पर जिम करने के बाद लौट रहे थे। उन्हें ग्रीन स्वीट्स के पास दो युवकों ने बात करने के लिए रोका और पास ही पार्क में ले गए। वहां पहले से एक दर्जन युवक तलवारों, गंडासे, बेस बॉल बैट, डंडों आदि से लैस थे। पहले पत्थर बरसाए और बाद में कातिलाना हमला कर दिया। नवजोत सिर पर गहरी चोट लगने से बेहोश हो गया। उसे एंबुलैंस में अस्पताल पहुंचाया गया। हमलावरों के कई हथियार भी मौके से हाथ लगे हैं। ज्यादा जख्मी नवजोत के अनुसार कुछ हमलावारों को वह पहचानता है जिनमें महमदपुर, शिवपुरी कालोनी के भी युवक है। दोनों को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डेराबस्सी पुलिस के अनुसार पड़ताल शुरु कर दी है। केस दर्ज कर जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा