चार सौ पार बीजेपी कार्यकर्त्ता कर रहे है, घर-घर जाकर प्रचार : रविंद्र आर्य 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीजेपी पार्टी पहले ही लिख चुकी थी, भाजपा थ्री की स्क्रिप्ट

रिपोर्ट: रविंद्र आर्य

ग़ाज़ियाबाद : भाजपा थ्री की स्क्रिप्ट बीजेपी पार्टी पहले ही लिख चुकी थी, वही भाजपा कार्यकर्त्ता डोर टू डोर जाकर भाजपा थ्री की मुहीम पुरी करने में लगे है।

कुछ इसी प्रकार घर एवं ओफिस आदि में बैठे- बैठे आमजन भी कर रहे है, बीजेपी का जमकर प्रचार- प्रसार, ऐसे ही आईटी सेल के बंटी सक्सेना ने भी बीजेपी को जीताने की मुहिम छेड़ रखी हैं, बंटी सक्सेना कहते है की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी की लहर चली तो,

*”गली-गली, बाहुवली के नारों से भाजपा के कार्यकर्त्ता कर रहे बीजेपी का प्रचार”*।

बताते चले की एक तरफ तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ओर एक तरफ अब आम सड़को पर बीजेपी कार्यकर्त्ता देखे जा सकते है। ऐसे ही बीजेपी पार्टी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद में वार्ड न.12 के पार्षद प्रत्याशी अजीत गौतम एवं महिलाओं कार्यकर्ता बहनो के साथ मिलकर घर-घर, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में जाकर प्रचार – प्रसार किया।

कार्यकर्त्तायों ने 26 अप्रैल की वोटिंग के लिए आम लोगों से बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल के फूल के बटन पर वोट देने की अपील किया।

जिसमे की पुराना ग़ाज़ियाबाद के डासना गेट से लेकर मालीवाड़ा चौक तक सभी कार्यकर्त्ता ने जमकर नारे भी लगाऐ एवं कमल के फूल के वोट कर बीजेपी को जिताने का आगवह्न किया।

ग़ाज़ियाबाद की जनता से बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल के फूल के बटन पर वोट देने एवं लोकसभा की सांसद सीट लड़ रहे अतुल गर्ग को जिताने की भी अपील किया।

जिसमे कार्यकर्त्ता मुख्य रुप मे अजीत गौतम, रोहित गौतम, शिवम शर्मा, राकेश काका,भाई निरंजन,शिवम, शिव आर एंड सन, कुमार रविंद्र, देवेंद्र जाटव एवं बहन ज्योति, दीदी सुष्मा आदि प्रचार – प्रसार में उपस्थित रहे।