watch-tv

34वी यारनेक्स एग्जीबिशन  के दूसरे दिन के अंत तक 5 हजार से ज्यादा विजिटरों ने लिया अपडेट 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बिरला ग्रुप ने एक्रेलिक यार्न का विकल्प स्वरूप तैयार किया सिंगल डाई वाला अडायनिक डेवल विस्कोस यार्न

लुधियाना 18 जनवरी : बिरला ग्रुप ने 34वी यारनेक्स एग्जीबिशन के माध्यम से भारतीय टैक्सटाइल सैक्टर के लिए एक्रेलिक यार्न का विकल्प स्वरूप नैचुरल फाइबर विस्कोस में सिंगल डाई वाला अडायनिक डेवल विस्कोस यार्न को ट्रायल के लिए तैयार किया है जोकि बिना साल्ट और बिना टीडीएस के एक्रेलिक यार्न की तरह डाई किया जा सकेगा वही इससे पानी की भी बचत होगी। हलांकि विभिन्न इकाइयों में इसके ट्रायल रन चल रहे है अगर यह यार्न सफलता पूर्व लांच हो जाता है तो निश्चय ही गारमेंट इंडस्ट्री के लिए कॉस्ट इफेक्टिव एवं आसान प्रोसैसिंग वाला होगा। जिसका हर सैगमेंट को फायदा मिलेगा वही डायरेक्ट टू स्किन और लाइट वेट होने के मद्देनजर उपभोगताओं को भी पंसद आएगा।
दूसरे दिन के अंत तक 5 हजार से ज्यादा विजिटरों के अपडेट लेने की सूचना है।
१) बिरला सेल्यूलोस की टीम उदय क्राफ्ट के सुशिल कुमार को जानकारी देते

2) टैक्सटाइल सैक्टर की अग्रणी कम्पनी श्रमणजी यार्नस के आशु जैन अनुसार उनकी कम्पनी ने लौ पिल के लिए स्टर्लिंग यार्न पेश किया पॉलिएस्टर और कॉटन ब्लेंडेड होने के मद्देनजर यह हाइ क्वालिटी यार्न प्रमाणित हो रहा है
3) मधुसूदन टैक्सटाइल सूरत के डायरेक्टर के जैन के नमित जैन व् अन्यो को जानकारी देते
4) लार्क कनिटर्स के डायरैक्टर विजिटर राज अरोड़ा को जानकारी देते
5) शिवा ग्रुप के सीएमडी अखिल मल्होत्रा जिग्मा लेडीज वियर के ललित कोचर को रूद्रा इकोवेशन कम्पनी के तहत चाइनीज कपड़े से मुकाबले तैयार फैब्रिक्स दर्शाते
6) मधुर नीट क्राफ्ट्स के डायरैक्टर चिराग विजिटरों को जानकारी देते
7) यंगमैन के रमेश जगोता चिराग होजरी के अनिल धवन विस्की से विचार करते

Leave a Comment