यमुनानगर में यूपी से आ रहे धान के 150 से ज्यादा वाहन पकड़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

किसानों ने लगाया रातभर पहरा तो जागे अफसर, पकड़े वाहनों की लंबी लाइन लगी

यमुनानगर, 19 अक्टूबर। हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर पहरा दे रही भारतीय किसान यूनियन ने धान से भरे 150 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रालियां व ट्रक पकड़े। किसानों ने पकड़े सभी वाहनों को पकड़कर हरियाणा सीमा में खड़ा करा दिया। किसानों का आरोप है कि बॉर्डर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के फूड इंस्पेक्टर भी मौजूद थे, फिर भी धान से भरी ट्रालियों को रोक नहीं रहे थे। जो वाहन पकड़े गए हैं, उनमें काफी चावलों के भी हैं। किसानों ने विरोध किया तो इंस्पेक्टर वाहनों को रोकने लगे। बॉर्डर पर धान से भरे वाहनों की लाइन लग गई।

भाकियू-चढूनी के जिलाध्यक्ष संजू गुंदियाना, निदेशक मंदीप सिंह के मुताबिक उन्होंने कई दिन पहले अधिकारियों को आगाह किया था कि अनाज मंडियों में यूपी का धान आ रहा है। फिर भी विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा था। अधिकारी मना कर रहे थे कि यूपी का धान मंडियों में नहीं आ रहा। इसलिए उन्होंने किसानों के साथ शनिवार रात से यूपी-हरियाणा के कलानौर बॉर्डर पर पहरा देकर यूपी से आए ट्रकों को पकड़ा।

Leave a Comment