लुधियाना में विजय जैन, विनय जैन परिवार के सहयोग से 86 परिवारों को किया गया मासिक राशन वितरण सब-हैडिंग—–

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मानव सेवा करने वाले परिवार होते हैं विरले : नीलम जैन

लुधियाना, 5 अप्रैल। महानगर में महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसाइटी की ओर से जैन स्थानक, सिविल लाइन के परिसर में मासिक राशन वितरण का आयोजन किया गया। सामूहिक महामंत्र नवकार के उच्चारण के बाद समागम शुरु किया गया।

सोसाइटी की अध्यक्ष नीलम जैन, महामंत्री ऋचा जैन ने बताया कि शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं दानवीर परिवारों ने स्व. श्रीमती वीना जैन की पुण्य स्मृति में समागम कराया गया। उनके पति मनधीर  जैन, सुपुत्र विनय जैन, पुत्रवधू शिवाली जैन और श्रेया, संयम जैन (सोहन लाल, मनधीर कुमार, विनय जैन फरीदकोट वाले) दुग्गड़ परिवार की खास मौजूदगी रही। उनके अलावा भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष में विजय जैन व नीरू जैन, भव्या जैन, रोहाना जैन, ओनीष जैन परिवार  के सहयोग से 86 जरूरतमंद महिलाओं को मासिक राशन वितरित किया गया।

यह दोनों परिवार, कई वर्षों से समाजसेवा का कोई भी प्रकल्प हो, उसमें तन मन धन से सहयोग देने में कभी भी पीछे नहीं रहे। इनका सहयोग हमेशा हर समाज को मिलता रहता है ऐसे परिवार समाज में विरले ही होते हैं, जो खुद उपस्थित होकर मानव सेवा कार्यों में सहयोग भी करते हैं। इस मौके पर दोनों दानवीर परिवारों को सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर महिला शाखा अध्यक्ष नीलम जैन, महामंत्री ऋचा जैन, कोषाध्यक्ष कविता जैन, मंत्री विनोद देवी सुराणा , सह कोषाध्यक्ष रमा जैन, उपमा जैन, सोनिया जैन,सुनीता देवी, स्मिता जिंदल, इंदिरा सेठिया, श्रद्धा दुग्गल, मधु जैन भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित थे।

———-

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी