मानसूनी कहर : अंबाला में ओवरफ्लो नाले में ट्रैक्टर पलटने से 2 लोग बहे, दो लोग बचा लिए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मना करने के बावजूद पार कर रहे थे बरसाती नाला, अंबाला में 5 बच्चे टांगड़ी नदी में बहे, 4 बचाए, एक लापता

अंबाला, 6 सितंबर। यहां शनिवार को ओवरफ्लो बरसाती नाले में एक ट्रैक्टर बेकाबू  होकर पलट गया। इस हादसे में 2 लोग नाले में बह गए, जबकि दो अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के मुताबिक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। फिर मौके पर आई पुलिस की टीम ने लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हालांकि, दो लापता लोगों का सुराग नहीं लग पाया। नाले का पानी गांव की सड़क के ऊपर से बह रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली सवारों को नाला पार करने से रोका था, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी।

दूसरी तरफ, अंबाला के भुनी गांव में टांगड़ी नदी में नहाते वक्त 5 बच्चे बह गए। इनमें से 4 को बचा लिया गया, जबकि पांचवें की तलाश जारी है। सभी बच्चे पंजाब के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक नारायणगढ़ से 4 लोग ईंट लेकर अंबाला के मोहड़ा आ रहे थे। इसी दौरान दुखेड़ी गांव के पास बरसाती नाले में उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गया। जिसमें मीठापुर गांव का मुकेश और समलहेड़ी गांव का रवि ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ नाले के तेज बहाव में बह गए।

———

 

Leave a Comment