महाराष्ट्र में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक डूबने से ठाड़े में लोकल ट्रेन सर्विस बंद, पटियाला में जलभराव
नई दिल्ली 7 जुलाई। इन दिनों मानसून का कहर जारी है। उत्तराखंड के गढ़वाल डिविजन में भारी बारिश के चलते रविवार को चारधाम यात्रा रोक दी गई। बद्रीनाथ-विष्णु प्रयाग नेशनल हाईवे के पास लैंडस्लाइड के कारण सड़क ब्लॉक हो जाने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
उधर, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा रोकी गई थी। जबकि असम के 29 जिलों में बारिश और बाढ़ की वजह से 23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक 58 लोगों की मौत हुई है। 27 जिलों में 577 रिलीफ कैंप बनाए गए हैं। इसमें 5 लाख से ज्यादा लोग रह रहे हैं। काजीरंगा नेशनल पार्क में भी 15 लाख से ज्यादा जानवर प्रभावित हुए हैं। 6 गैंडो समेत 114 जानवरों की मौत हो जाने से इस पार्क में भी अफरातफरी का माहौल बना है।
वहीं, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है। रिलीफ डिपार्टमेंट के मुताबिक दो लोगों की मौत बिजली गिरने से, एक व्यक्ति की मौत डूबने से, जबकि तीन लोगों की मौत बारिश संबंधित घटनाओं में हुई। दूसरी तरफ मुंबई से सटे महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार सुबह लोकल ट्रेन सर्विस सस्पेंड करनी पड़ी। अधिकारियों के अनुसार, कसारा और टिटवाला स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। जबकि कई इलाकों में भारी जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
———–