लुधियाना 11 अगस्त। आज कल ऑनलाइन ठगी होने का नए नए मामले सामने आ रहे हैं। एक ताजा मामला लुधियाना से सामने आया है। जहां पर लुधियाना में बैठे आरटीआई एक्टिविस्ट की गाड़ी के फास्टैग से जमशेदपूर में पैसे कट गए। हालाकि आरटीआई एक्टिविस्ट का कहना है कि जब कार उनके पास है तो आखिर फास्टैग से पैसे दूसरी स्टेट में कैसे कट सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह सोमवार को इस संबंध में आरटीए और पुलिस कमिश्नर को शिकायत करेगें। आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश गुप्ता लुधियाना के बाड़ेवाल रोड स्थित आशापुरी के रहने वाले है। उन्होंने कहा कि उनके फास्टैग से 65 रुपए कटे हैं। लेकिन बात पैसों की नहीं है बल्कि यह है कि कही उनके का के नंबर की कोई फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार तो नहीं चला रहा। यह भी हो सकता है कि फास्टैग में टेक्निकल दिक्कत आने से यह समस्या आई होगी। लेकिन वह इस संबंध में प्रशासन को शिकायत करेगें, ताकि उनके साथ साथ और लोगों को समस्या न आए।
मोबाइल पर मैसेज आने से चला पता
राजेश गुप्ता ने कहा कि रविवार दोपहर को उनके मोबाइल पर फास्टैग से पैसे कटने का मैसेज आया। जिसके बाद उन्होंने चैक किया तो पता चला कि यह पैसे जमशेदपूर के पुतरू में कटे है। राजेश गुप्ता ने कहा कि वह कभी भी जमशेदपूर नहीं है। जबकि जो उनकी कार है, वह उन्होंने दो साल पहले खरीदी है। हालाकि यह चिंता का विषय है। जिसके चलते वह इस संबंधी प्रशासन को शिकायत करेगें।