watch-tv

मोहाली : बेकाबू मर्सिडीज की टक्कर से दो लोग जख्मी, एक की हालत नाजुक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कार पेड़ से टकराकर पलटी, सड़क किनारे खड़ा डिलीवरी ब्वॉय आया चपेट में

मोहाली 31 दिसंबर। यहां एक बेकाबू मर्सिडीज कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद कार पेड़ से टकराकर पलट गई।
जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी थी। जिसे बाद में पीजीआई रेफर कर दिया है। वहीं, कार चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई। पुलिस मार्केट और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। हादसा मंगलवार सुबह करीब चार बजे का बताया जा रहा है। इस दौरान फेज-3 स्थित बी-टू मार्केट के पास फूड डिलीवरी करने वाला एक कंपनी कर्मचारी बाइक पर रोड किनारे खड़ा था।
बताते हैं कि उसी दौरान बेकाबू कार ने उसे अपनी चपेट में लिया। कार की चपेट में आने से बाइक का पिछला पहिया पूरी तरह टूट गया। साथ ही युवक बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद कार तेजी से पार्किंग में जाकर गिरी। उस दौरान एक अन्य व्यक्ति को भी कार ने चपेट में ले लिया। इसके बाद कार पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने घायलों को उठाया। साथ ही इस बारे में पुलिस को सूचित किया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार की चपेट में आए लोगों की हालत गंभीर बनी थी।
———–

Leave a Comment