विवादों में मोहाली पुलिस चंडीगढ़ की शराब को लेकर मोहाली बॉर्डर पर विवाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रिपोर्टर लखविंदर जोगी

चंडीगढ़ 11जुलाई : देर रात एक बजे की घटना एक व्यक्ति चंडीगढ़ मोहाली बॉर्डर पर बने जुगनू अहाते में चंडीगढ़ की शराब लेकर बैठा पी रहा होता है !

 

तथा शराब पी कर विवाद करने लगता है कि मैं पंजाब पुलिस में हूं तथा मेरी ड्यूटी डी जी पी आफिस में एस एस एफ , सड़क सुरक्षा फोर्स मे है !

 

अहाते के मालिक को कहता है कि तुम्हारी पहले भी बहुत शिकायतें आती है और धमकियां मारता है कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते !

 

बाद में पी सी आर भी आ जाती है तथा दोनो को थाने लिजाया जाता है, मैडिकल दौरान

पाया गया कि पुलिस वाले ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी !

 

इस लिए रोपड़ जिले के रहने वाले पंजाब पुलिस वाले शराबी कमल किशोर नाम के शख्स पर मामला दर्ज किया गया है!

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी