घेरेंगे 31 मार्च को मंत्रियों के घर, मीटिंग में जुटे किसानों ने रखी महत्वपूर्ण मांगें
मोहाली 24 मार्च। यहां किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक ने अंब साहिब गुरुद्वारा साहिब में मीटिंग की। जिसमें किसान आंदोलन को लेकर आगे के कार्यक्रम जारी किए गए।
किसान नेताओं ने कहा कि 19 मार्च को केंद्र के साथ मुलाकात करके आ रहे किसान नेताओं की गिरफ्तारी के बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बदतर हालात बना दिए। सैकड़ों किसान गिरफ्तार किए, साथ ही महिलाओं व बुज़र्ग पर भी लाठीचार्ज किया गया। मौके पर मौजूद पत्रकारों से भी मारपीट की गई। मोर्चे के सीनियर किसान नेता बलवंत सिंह बहरामके को बुरी तरह से पीटा गया।
किसान नेताओं ने इलजाम लगाया कि पुलिस की निगरानी में लोकल खनन माफिया के साथ मिल किसानों का सामान चोरी कराया गया। किसान नेता जगजीत सिंह पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है। उनकी लोकेशन लगातर बदली जा रही है। अब 31 मार्च को आम आदमी पार्टी के मंत्रियों के घरों के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जो एक दिन का होगा। अगर किसानों की मांगे नहीं मानी तो इसे पक्के धरने में बदल देंगे। जबकि 28 मार्च को एसकेएम द्वारा डीसी दफ्तरों पर होने वाले प्रदर्शन का समर्थन करेंगे।
———–