मांगा है तीन दिन में जवाब, लोगों का इलजाम-अफसरों की मिलीभगत से बन रही हैं इमारतें
मोहाली 1 जनवरी। यहां न्यू चंडीगढ़ के सिसवां, माजरा और कुब्बाहेड़ी गांवों में हो रहे अवैध निर्माण पर ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी एक्शन-मोड पर है। उसने सख्ती दिखाते हुए इललीगल इमारतों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं। गमाडा अधिकारियों ने अवैध निर्माण करने वालों को 30 दिन में जवाब दाखिल करने का समय दिया है। अगर समय पर जवाब नहीं दिया गया तो अवैध इमारतों पर कार्रवाई कर उन्हें गिराया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, न्यू चंडीगढ़ के आसपास के इलाकों में खेतों में अवैध इमारतें बन रही हैं। गमाडा की रैगुलेटरी विंग ने इन निर्माणों पर पहले भी नोटिस जारी किए थे। हालांकि इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहे। मंगलवार को गमाडा की टीम ने सिसवां, माजरा और कुब्बाहेड़ी गांवों में दोबारा से नोटिस चस्पा किए।
गमाडा प्रशासन के मुताबिक न्यू चंडीगढ़ क्षेत्र में अवैध निर्माण पर टीम समय-समय पर कार्रवाई कर रही है। सिसवां क्षेत्र में बनी अवैध इमारतों को पहले भी नोटिस जारी किए गए थे। अब 30 दिन में जवाब दाखिल ना करने पर इमारतें गिराने की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का इलजाम है कि गमाडा के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण हो रहे हैं। नोटिस जारी करने के बावजूद इमारतें तैयार हो जाती हैं। अगर अधिकारियों ने समय पर कार्रवाई की होती, तो यह अवैध निर्माण नहीं हो सकते थे।
————