मोहाली : अदालत ने हत्या के एनआरआई को सुनाई उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दोषी ने गोली मारकर किया था अपने दोस्त का मर्डर

मोहाली 25 अक्टूबर। यहां एक एनआरआई को अदालत ने हत्या का दोषी करार देते हुए उसको उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही दोषी पर 50 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है।

जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत अत्री की अदालत ने यह फैसला सुनाया। बरनाला निवासी मनीष (25) साल 2010 में अमेरिका गया था। वह अक्टूबर, 2015 में भारत लौटा था। उसने 11 अक्टूबर, 2015 को नशे में धुत्त होकर उसने मोहाली के फेज-8 और सेक्टर-69 के बीच हरप्रीत (26) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हरप्रीत संगरूर से मनीष से मिलने आया था। वह दोस्तों के साथ हिमाचल में जन्मदिन मनाकर लौट था।

इस हत्याकांड में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक मनीष के दोस्तों का समूह कुम्बरा लाइट पॉइंट के पास एक कुम्हार की दुकान पर रुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नशे में मनीष और हरप्रीत में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद मनीष ने अपनी पिस्तौल निकालकर हरप्रीत पर तान दी। दोस्तों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने गोली चला दी। जिससे हरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। अदालत में प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही मनीष को दोषी ठहराने में महत्वपूर्ण साबित हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नशे में मनीष ने अचानक गोली चलाई थी, जिससे हरप्रीत की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

————

 

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित