साल 2018 में गिप्पी को मिली धमकी के मामले में होनी है उनकी कोर्ट में गवाही
चंडीगढ़ 6 अगस्त। मोहाली की जिले कोर्ट ने नामी पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को पेश होने के लिए जमानती समन भेजा है। यह समन उनकी तरफ से साल 2018 में मैसेज के जरिए गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा से मिली धमकी के मामले में भेजा है।
गौरतलब है कि इस मामले में मोहाली के फेज-8 की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मोहाली कोर्ट की तरफ से 24 जुलाई को भी उन्हें पेश होने के लिए 5 हजार रुपए का जमानती समन भेजा था, जो कोर्ट में वापस आ गया था। अब इस मामले में अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी। गिप्पी ग्रेवाल की कोर्ट में गवाही इस केस में अभी बाकी है।
गैंगस्टर दिलप्रीत के जरिए मिली थी धमकी : दरअसल 31 मई, 2018 को गिप्पी ग्रेवाल को नामालूम नंबर से उनके वॉट्सऐप पर वॉइस और टैक्स्ट मैसेज आया था। इस मैसेज में उन्हें एक नंबर दिया गया था। इस नंबर पर गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा से बात करने के लिए कहा गया था। उसमें लिखा था कि यह मैसेज रंगदारी मांगने के लिए की गई है। आप बात कर ले नहीं तो आपका हाल परमिश वर्मा और चमकीला जैसा कर दिया जाएगा। इसके बाद गिप्पी ने इसकी शिकायत मोहाली पुलिस को दी थी।
उसी दौरान मोहाली पुलिस ने गिप्पी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था। अब उनको गवाही के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे। जिस समय उन्हें यह धमकी मिली थी, उस समय वह अपनी मूवी कैरी ऑन जट्टा-टू की प्रमोशन पंजाब से बाहर करने गए थे। जानकारी के अनुसार इस समय गिप्पी ग्रेवाल कनाडा में हैं। इसी कारण उन्हें कोर्ट के समन नहीं मिल पा रहे।
———–