चंडीगढ़ : पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल को मोहाली कोर्ट ने जारी किया समन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

साल 2018 में गिप्पी को मिली धमकी के मामले में होनी है उनकी कोर्ट में गवाही

चंडीगढ़ 6 अगस्त। मोहाली की जिले कोर्ट ने नामी पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को पेश होने के लिए जमानती समन भेजा है। यह समन उनकी तरफ से साल 2018 में मैसेज के जरिए गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा से मिली धमकी के मामले में भेजा है।
गौरतलब है कि इस मामले में मोहाली के फेज-8 की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मोहाली कोर्ट की तरफ से 24 जुलाई को भी उन्हें पेश होने के लिए 5 हजार रुपए का जमानती समन भेजा था, जो कोर्ट में वापस आ गया था। अब इस मामले में अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी। गिप्पी ग्रेवाल की कोर्ट में गवाही इस केस में अभी बाकी है।
गैंगस्टर दिलप्रीत के जरिए मिली थी धमकी : दरअसल 31 मई, 2018 को गिप्पी ग्रेवाल को नामालूम नंबर से उनके वॉट्सऐप पर वॉइस और टैक्स्ट मैसेज आया था। इस मैसेज में उन्हें एक नंबर दिया गया था। इस नंबर पर गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा से बात करने के लिए कहा गया था। उसमें लिखा था कि यह मैसेज रंगदारी मांगने के लिए की गई है। आप बात कर ले नहीं तो आपका हाल परमिश वर्मा और चमकीला जैसा कर दिया जाएगा। इसके बाद गिप्पी ने इसकी शिकायत मोहाली पुलिस को दी थी।
उसी दौरान मोहाली पुलिस ने गिप्पी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था। अब उनको गवाही के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे। जिस समय उन्हें यह धमकी मिली थी, उस समय वह अपनी मूवी कैरी ऑन जट्टा-टू की प्रमोशन पंजाब से बाहर करने गए थे। जानकारी के अनुसार इस समय गिप्पी ग्रेवाल कनाडा में हैं। इसी कारण उन्हें कोर्ट के समन नहीं मिल पा रहे।
———–

मुख्यमंत्री ने बाढ़ के मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए विपक्ष की आलोचना की कहा कि राज्य की जनता इन रीढ़विहीन अवसरवादी नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी बाढ़ मानव निर्मित आपदा नहीं बल्कि एक प्राकृतिक आपदा थी राज्य के प्रति असंवेदनशीलता के लिए केंद्र की आलोचना की, कहा कि प्रधानमंत्री ने 1600 करोड़ रुपये की घोषणा करके पंजाबियों के साथ क्रूर मजाक किया दावा है कि एसडीआरएफ के 12,000 रुपये केवल नेताओं के एक वर्ग की कल्पना मात्र थे

मुख्यमंत्री ने बाढ़ के मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए विपक्ष की आलोचना की कहा कि राज्य की जनता इन रीढ़विहीन अवसरवादी नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी बाढ़ मानव निर्मित आपदा नहीं बल्कि एक प्राकृतिक आपदा थी राज्य के प्रति असंवेदनशीलता के लिए केंद्र की आलोचना की, कहा कि प्रधानमंत्री ने 1600 करोड़ रुपये की घोषणा करके पंजाबियों के साथ क्रूर मजाक किया दावा है कि एसडीआरएफ के 12,000 रुपये केवल नेताओं के एक वर्ग की कल्पना मात्र थे

वित्त मंत्री चीमा ने पंजाब को बाढ़ सहायता के नाम पर भाजपा नीत केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की कहा, 1600 करोड़ रुपये के मामूली राहत पैकेज में से आज तक पंजाब को एक भी रुपया नहीं दिया गया कांग्रेस पर ‘लाशों की राजनीति’ का आरोप लगाया