मोहाली : बाइक से जा रहे सिक्योरिटी गार्ड का हमलावरों ने किया चाकू मारकर कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

महिला रिश्तेदार के साथ जाते हुए रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने बनाया निशाना

मोहाली 4 अक्टूबर। यहां डेराबस्सी इलाके में बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड का चाकू से गोदकर कत्ल कर दिया गया। दिनदहाड़े इस वारदात से सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक हमले में मरने वाला 45 साल का करमवीर सिंह था। वह इस एरिया के गांव रामपुर बहाल का रहने वाला था। पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा दिया। बताते हैं कि शुक्रवार सुबह करमवीर बाइक पर अपनी महिला रिश्तेदार को लेकर जा रहा था। उसी दौरान कुछ लोग रास्ते में घेरकर उस पर हमला कर दिया। आरोपी भी बाइक पर ही आए थे।
बताते हैं कि करमवीर एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उसकी हत्या किए जाने की वजह नहीं पता चल सकी। यह सवाल भी पेचीदा बना है कि आरोपियों ने केवल उसे ही क्यों निशाना बनाया। जबकि बाइक पर उसकी महिला रिश्तेदार भी बैठी थी।
पुलिस ने हमलवारों की पहचान करने के लिए इलाके में स्थित घरों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे खंगाले। ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके।
——–

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित