इलाके के गांव मल्ला के नौजवान ने आरोपियों से पैसा-दस्तावेज मांगे वापस तो आरोपी दंपति ने धमकाया
जगरांव 1 दिसंबर। विदेश जाकर कमाने की चाहत में लगातार लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। अब इलाके के गांव मल्ला के एक नौजवान से कनाडा भेजने के नाम पर 30 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। फिर भी उसे विदेश नहीं भेजा और कैश-दस्तावेज वापस मांगने पर मोगा के आरोपी दंपति ने धमकियां भी दीं। पीड़ित परिवार ने थाना हठूर में आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज करा दिया।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में गांव मल्ला के रहने वाले नाहर सिंह ने केस दर्ज कराया। जिसमें मोगा करने रहने वाले आरोपी दंपती पवन कुमार व बलजीत कौर को नामजद किया गया है। नाहर सिंह के मुताबिक वह आरोपी दंपति के संपर्क आए। उस दौरान आरोपियों ने उनको झांसे में लेकर भरोसा दिलाया कि वह कुछ ही समय में उनके बेटे को कनाडा भेज देगें। आरोपियों ने उससे 30 लाख रूपए मांगे।
नाहर सिंह के मुताबिक उन्होंने आरोपियों को तयशुदा रकम के साथ ही पासपोर्ट व अन्य कागज भी दे दिए। जब काफी समय बाद भी उनके बेटे को विदेश नहीं भेजा गया तो आरोपियों से संपर्क किया, जो टालमटोल करने लगे। जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। जब उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे, तो उल्टे उनको धमकी देने लगे।
———–