29 सितम्बर- मोगा सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को 286 ग्राम हेरोइन सहित चार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया हे। इस मामले मोगा डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मोगा सीआईए स्टाफ ने रविवार को गश्त करते समय खास मुखबिर से सूचना मिली कि गुरमीत सिंह निवासी मोगा, राम रतन उर्फ टोनी निवासी सरदार नगर मोगा और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा निवासी मोगा हैरोइन बेचने के लिए टी-पॉइंट कच्चा दुसाज रोड, सेकर्ड हार्ट स्कूल मोगा के पास मौजूद हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने छापेमारी कर गुरमीत सिंह, राम रतन उर्फ टोनी और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा को मौके से काबू किया। उनकी तलाशी के दौरान गुरमीत सिंह की जेब से 286 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आगे की पूछताछ में गुरमीत सिंह ने बताया कि हेरोइन जगप्रीत सिंह उर्फ जगा निवासी शेरपुर तायबा जिला मोगा के पास से लाए थे। इस मामले में जगप्रीत सिंह का नामजद करके गिरफ्तार कर लिया गया। जगप्रीत सिंह पहले भी 3 मामला दर्ज हे। एक अमृतसर में 7 किलो हेरोइन के मामले में भगोड़ा हे आज चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया है ताकि उनके नेटवर्क और सप्लाई चेन की गहराई से जांच की जा सके।
